ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा झुंझुनूं | जिले के गुढ़ा इलाके खोह मनसा माता मंदिर की पहाड़ी से उतरते समय शुक्रवार शाम श्रद्धालुओं से भरी बस के ब्रेक फेल हो गए। बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल व चट्‌टान से टकरा गई। बस में आग लग गई। हादसे में एक श्रद्धालु धूड़सिंह (60) की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए। सभी श्रद्धालु जयपुर के सांगानेर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

Leave a Reply