img2025062412514759 1750749733 fgo5ou

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अरुण गर्ग ने मंगलवार को झुंझुनूं के नए जिला कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। इसके बाद अधिकारियों से मुलाकात की। कहा-जिले के विकास व जनहित से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। इस दौरान ADM अजय कुमार आर्य, PRO हिमांशु सिंह, SDM हवाई सिंह, तहसीलदार राम सिंह सैनी एवं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि ने उनका स्वागत किया। सरकारी योजनाओं पर फोकस, जन समस्याएं निपटाएंगे कलेक्टर अरुण गर्ग ने कहा- झुंझुनूं जिले में राज्य सरकार की सभी योजनाओं और प्राथमिकताओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम जनता से प्रतिक्रिया लेकर जिले की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। सरकार की प्राथमिकताएं ही मेरी प्राथमिकताएं हैं। जनता से जुड़ी हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। सभी विभागों के बीच समन्वय पर जोर अरुण गर्ग ने कहा- सभी विभागों में समन्वय और पारदर्शिता जरूरी है। सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। जवाबदेही तय करेंगे ताकि सुनिश्चित हो सके कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। वर्षों से लंबित समस्याओं की पहचान कर उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेंगे। कलेक्टर बोले- जनता से सीधे जुड़ेंगे। जनसुनवाई, फील्ड विजिट और समीक्षा बैठकों के माध्यम से जमीनी स्तर पर चुनौतियों को समझेंगे और जनता के सुझावों व समस्याओं को जानेंगे। अरुण गर्ग का विस्तृत प्रशासनिक अनुभव वर्ष 1970 में जन्मे अरुण गर्ग एम.कॉम (एबीएसटी) और पीएचडी डिग्रीधारक हैं। वे राजस्थान के अनुभवी आईएएस अधिकारियों में से एक हैं। झुंझुनूं से पहले वे बंदोबस्त आयुक्त एवं पदेन निदेशक, चकबंदी, जयपुर के पद पर कार्यरत थे। उनके पास अपर मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कार्यकारी निदेशक, रीको, एडीएम जयपुर, उपखण्ड अधिकारी, माण्डलगढ़ (भीलवाड़ा) और गंगापुर (सवाई माधोपुर) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का लंबा अनुभव है।

Leave a Reply