झोटवाड़ा स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को गुरुपूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने सुबह 5 बजे से ही गुरुदेव की पूजा-अर्चना शुरू कर दी। महोत्सव की शोभा उपाध्याय 108 वृषभानंद महाराज ससंघ और आर्यिका प्रशांतमति माता ससंघ की उपस्थिति से बढ़ी। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर संगीतमय 64 रिद्धि विधान का विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। भक्तों ने पूरे दिन गुरु भक्ति में लीन रहकर महोत्सव में हिस्सा लिया।