प्रतापगढ़ शहर के धरियावद रोड पर शाम में हुए धमाकों के बाद इलाके के लोग सहम गए। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा और उपखंड अधिकारी राजेश नायक भी मौके पर पहुंचे और वस्तु स्थिति का जायजा लिया। दरअसल, शहर के धरियावद रोड पर टाउन हॉल का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां की भूमि पथरीली और पहाड़ी होने के कारण ठेकेदार ने इसको समतल करने के लिए विस्फोटक का इस्तेमाल किया। जमीन को समतल करने के लिए दोपहर में किए गए धमाकों से इलाके के लोग सहम गए। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए, लेकिन किसी को कुछ समझ में नहीं आया। बाद में सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा और उपखंड अधिकारी राजेश नायक मौके पर पहुंचे तो सारा घटनाक्रम सामने आ गया। हालांकि विस्फोट में कोई जनहानि नहीं हुई और नहीं कोई संपत्ति का नुकसान हुआ। अधिकारियों ने ठेकेदार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। लोगों को भी प्रशासन की ओर से पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। नगर परिषद आयुक्त नरसी मीना ने बताया- बिना ब्लास्टिंग के निर्माण कार्य नहीं हो सकता है। इसके लिए स्वीकृति नगर परिषद से ले रखी है। वहां काम करने वाले कि इस मामले में इतनी गलती रही कि उन लोगों ने प्रॉपर तरीके से ब्लास्टिंग की सूचना आसपास के लोगों के नहीं दी। इस संबंध में हमने ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया है। ठेकेदार को पाबंद भी करेंगे कि वह आगे से बिना सूचना की कोई ब्लास्टिंग नहीं करें।