whatsapp image 2024 07 18 at 30549 pm 1721295678

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की सूचना पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथी अमरजीत बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। अमरजीत को इटली के सि​सली प्रांत से गिरफ्तार किया है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि उनकी टीम कई समय से अमरजीत सिंह के ट्रैक कर रही थी। ऐसे में उसकी लोकेशन ईटली आई। इसके बाद इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को दी गई। इसके बाद अमरजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। एडीजी क्राइम ब्रांच दिनेश एमएन ने बताया कि शाम 4:30 बजे पुलिस मुख्यालय में इसे लेकर गिरफ्तारी की जाएगी। बीकानेर का रहने वाला है अमरजीत बताया जा रहा है कि अमरजीत सिंह बिश्नोई मूल रूप से बीकानेर का रहने वाला हैं। राजू ठेहट हत्याकांड में बदमाशों को तैयार करने उन को हथियार मुहैया करने का काम अमरजीत सिंह ने किया था। आरोपी ने हरियाणा में भी एक हत्याकांड कराया था और उस मामले में भी वांटेड चल रहा है।

By

Leave a Reply