डूंगरपुर जिले में पुलिस ने अवैध विस्फोटक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। वरदा थाना पुलिस ने हिराता पावर हाउस घाटी पर नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो जीप से 1200 डेटोनेटर और 1200 जिलेटिन की छड़ें जब्त की हैं। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वरदा थानाधिकारी सुनील चावला के अनुसार अवैध विस्फोटक के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जांच के दौरान जीप के ड्राइवर की पहचान भीलवाड़ा जिले के बागौर थाना क्षेत्र के दादिया गांव निवासी सत्यनारायण (38) के रूप में हुई। आरोपी के पास विस्फोटक ले जाने के आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस के अनुसार इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री से बड़ा विस्फोट हो सकता था। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि इन विस्फोटकों का उपयोग अवैध खनन गतिविधियों में किया जाना था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।