बीमारों को राहत देने वाले धरती के ‘भगवान’ खुद तनाव में हैं। डॉक्टरों की शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक थकान का असर इनकी उम्र पर भी पड़ रहा है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की रिपोर्ट बता रही है कि देश में डॉक्टरों की औसत आयु केवल 55-59 साल है, जबकि हमारे देश में आम लोगों की औसत उम्र 69-72 साल है यानी 10 साल कम। KNYA मेडिकल कपंनी की ओर से देशभर के 10 हजार से ज्यादा डॉक्टरों, इंटर्न्स, मेडिकल स्टूडेंट्स और कंसल्टेंट्स पर किए सर्वे में वर्क प्रेशर के चलते कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। KNYA वाइटल्ज़–2025 रिपोर्ट प्राइवेट और सरकारी सेक्टर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मेडिकल प्रोफेशनल्स पर आधारित है। यह भी सामने आया है कि 25 से 34 साल की उम्र के युवा डॉक्टर्स (रेजिडेंट्स) सबसे ज्यादा तनाव में हैं। समय; 3 में से 1 डॉक्टर खुद के लिए 1 घंटा भी नहीं निकाल पाते तनाव; 25–34 साल की उम्र के डॉक्टर्स सबसे ज्यादा तनाव में पछतावा; 25-34 उम्र वालों को डॉक्टरी चुनने का मलाल परेशानी : बड़े के मुकाबले छोटे शहरों में थकान ज्यादा सुरक्षा: छोटे शहरों की महिला डॉक्टर सेफ फील नहीं करतीं