comp 141 1746108645 sL82KS

लैंबॉर्गिनी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी नई सुपर स्पोर्ट्स कार टेमेरारियो लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम पैन इंडिया कीमत 6 करोड़ रुपए रखी गई है। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स और लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है। इसे हुराकैन की जगह उतारा गया है, जिसे 2024 में बंद कर दिया गया था। इसमें कंपनी की हुराकैन वाले नेचुरली एस्पिरेटेड नेचुरली एस्पिरेटेड V10 इंजन की जगह ट्विन टर्बो V8 पेट्रोल इंजन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप दिया गया है, जो 40% की ज्यादा परफॉरमेंस देता है। कंपनी का दावा है कि कार 343 की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। खास बात ये है कि यह ड्रिफ्ट मोड वाली कंपनी की पहली स्पोर्ट्स कार है।

By

Leave a Reply