1721716828 ETBaf9

सवाई माधोपुर के रवाजंना डूगर थाना में कुश्तला स्थित होटल राम श्याम के पास एक युवक का संदिग्ध अवस्था सड़क किनारे शव पड़ा हुआ मिला। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर रवाजंना डूगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पहुंचकर पुलिस न शव को अपने कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रवाजंना डूंगर थानाधिकारी यदुवीर सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति रात ढाई बजे एक युवक के शव सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली थी। जिस पर ड्यूटी ऑफिसर ASI बच्चूसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। यहां पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जिसके बाद पुलिस ने शव के शिनाख्त के प्रयास किए, पुलिस को शव की शिनाख्त शिवपाल उर्फ नकचा उर्फ लाला पुत्र कल्याण सिंह राणा निवासी गणेश नगर के रूप में हुई है। शव पर धारधार हथियार के चोट के निशान मिले है। जिसके चलते प्राइमा फेसी मामला हत्या से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। मामले में परिजनों से रिपोर्ट मिलने पर संदिग्धों से पूछताछ कर आरोपियो की गिरफ्तारी की जाएगी। परिजनों ने जताई हत्या की आंशका वहीं मृतक शिवपाल के भाई शंकर ने बागी, जीतू गुर्जर और मोनू ने अपने भाई की हत्या करने की आशंका जताई है। रिजनों ने मामले में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा तैयार कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है।

By

Leave a Reply

You missed