दैनिक भास्कर डिजिटल में झालावाड़ में कार्यरत रिपोर्टर बल बहादुर सिंह हाड़ा की माताजी पदम कुमारी का बुधवार दोपहर डेढ़ बजे स्वर्गवास हो गया। स्वर्गीय पदम कुमारी 68 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहीं थीं। बुधवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली। स्वर्गीय पदम कुमारी अपने पीछे 2 पुत्रों और 1 पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़कर गईं हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनके तीये की बैठक शुक्रवार को निजी निवास में सुबह 9 बजे से होगी।