दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने की सनसनी फैल गई। घटनाक्रम बुधवार सुबह अगावली गांव में ग्राम पंचायत भवन के पास का है, जहां खेत में पेड़ से युवक का शव लटका मिला। सूचना पर थाना इंचार्ज अशोक चौधरी ने मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना किया। वहीं डेडबॉडी लटकी मिलने का पता चलते ही मौके पर बडी तादात में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और हत्या का आरोप लगाते हुए मौके पर ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराने पर अड़ गए। जहां कई घंटे तक गहमागहमी बनी रही, जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने बताया- बुधवार सुबह पेड़ पर फंदे से युवक का शव लटका होने की सूचना पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान अगावली निवासी दिनेश मीणा 29 के रुप में हुई। वह मजदूरी करने परिवार का गुजारा करता था। जिसकी मौत का पता चलते ही परिजनों समेत आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर जुट गए। जहां महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और आरोपबाजी को लेकर गहमागहमी की स्थिति बन गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते मौके पर ही कार्रवाई के लिए अड़ गए। ऐसे में पुलिस भी पशोपेश में पड़ गई। पुलिस द्वारा मौके पर एफएसएल और एमओवी टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। थाना इंचार्ज अशोक चौधरी ने बताया- मौका मुआयना करने पर प्रथम दृष्टया सुसाइड़ का मामला प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। परिजनों ने दो युवकों पर हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। जिस पर हत्या का मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी है।