1000577967 1720963851 Myo4q1

बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर रविवार को दौसा के प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव युवा मामले और खेल विभाग भवानी सिंह देथा जिले के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने ने अधिकारियों की मीटिंग में बजट घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन, जिले में वृक्षारोपण की स्थिति, विद्यालयों में नामांकन की स्थिति एवं जिले में मौसमी बीमारियों के नियंत्रण की समीक्षा की। प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए समस्त विभागीय अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी बजट का अध्ययन करें एवं सरकार के विजन को समझते हुए नियमित निगरानी, गुणवत्ता पूर्वक कार्य की पूर्ति एवं समयबद्ध कार्य पूर्ण हो, यह सुनिश्चित करें। विभागों द्वारा जो प्रस्ताव मुख्यालय भेजे जाने हैं वे तैयार कर जल्दी भिजवाएं, जिससे प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां समय पर मिल सकें। साथ ही भूमि आवंटन संबंधी प्रक्रिया को जल्द पूरी करने के निर्देश देते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि कलेक्टर द्वारा इन सभी कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। योजनाओं के इम्प्लीमेन्ट पर चर्चा प्रभारी सचिव ने पौधारोपण अभियान की नियमित और सघन मॉनिटरिंग करने, स्कूलों में नामांकन की स्थिति एवं प्रवेशोत्सव के दौरान नामांकन बढ़ाने की कार्ययोजना पर चर्चा की। मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम की तैयारियों, ई- फाइल प्रणाली को शत प्रतिशत लागू करने, संपर्क पोर्टल के परिवादों का समय पर निस्तारण करने व अन्नपूर्णा रसोई योजना की वस्तु स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम सुमित्रा पारीक, जिला परिषद सीईओ धारा सिंह मीणा, एडीएम लालसोट मनमोहन मीना, एसई पीएचईडी रामनिवास मीणा, एसई पीडब्ल्यूडी मुरारीलाल मीणा, सीडीईओ गोविंद नारायण माली, सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीणा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक प्रदीप कुमार अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply