1000595052 1721642884 XOUmT7

दौसा जिले में स्कूल समय में कोचिंग सेंटरों के संचालन के विरोध में युवाओं ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिस के सामने भ्रष्टाचार का पुतला फूंककर विरोध जताया। युवा राकेश सैनी ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सुस्त कार्यप्रणाली व व्याप्त भ्रष्टाचार के आक्रोश के चलते युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मामले में पूर्व में 11 दिन तक कलेक्ट्रेट के सामने धरना भी दिया गया था। इस पर कलेक्टर द्वारा नए सत्र में स्कूल समय में संचालित होने वाले कोचिंग सेंटरों पर पाबंदी लगाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया था। लेकिन शिक्षा अधिकारी मामले में जांच दल का गठन करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। युवाओं ने बताया कि नियम विरुद्ध कोचिंग सेंटर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय हिदायत देकर छोड़ रहे हैं। जिससे केंद्र सरकार की गाइड लाइन की धज्जियां तो उड़ ही रही हैं। साथ ही मान्यता प्राप्त स्कूलों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यही नहीं सरकारी स्कूलों में नामांकन घट रहा है। हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पिछले दिनों स्कूल संचालकों ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी इसके बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। ऐसे में अवैध रूप से संचालन को संचालित कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आमरण अनशन किया जाएगा। ज्ञापन देने में विजय मीना, मुकेश, राजेश मीणा, उमाशंकर मीना, विजय श्याम शर्मा, लखपत सिंह आदि मौजूद रहे।

By

Leave a Reply