उदयपुर नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाकर आगे बढ़ रही और पीछे कुछ लोग थोड़े समय में वापस आकर सड़क सीमा में अपनी दुकान शुरू कर देते थे। नगर निगम ने एकाएक ऐसे स्थानों पर एकाएक जाकर कार्रवाई की और सड़क सीमा में अतिक्रमण कर ठेला केबिन लगाने वालों पर कार्रवाई की। इसमें केबिन और ठेले को जब्त किया। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि हमारी टीम ने पूर्व में शहर के चेतक सर्कल,पहाड़ी बस स्टैंड, यूआईटी पुलिया, सुखाड़िया सर्कल, गुमानिया नाला, मठ तक पर कार्रवाई कर सार्वजनिक स्थानों से लेकर सड़कों पर लगे ठेले और अस्थायी सामान हटाए थे। कार्रवाई के बाद ये स्थान साफ-सुथरे दिखने लगे और जगह भी खाली होने से सड़कें खुली हो गई थी। इस बीच कुछ जगह पर वापस अतिक्रमण करने की जानकारी सामने आई। हमने हमारी टीम का निर्धारित शेडयूल बदलकर बुधवार को एकाएक हमने पूर्व में जहां कार्रवाई की वहां पर ही टीम को भेज दिया था। इस दौरान इन जगह पर 10 ठेला केबिन, एक कबाड़ हुई कार एवं सड़क सीमा में रखे फ्रिज को जब्त किया गया। नगर निगम के पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, राहुल मीणा, मोहित अग्निहोत्री ने टीम के साथ चेतक सर्कल, पहाड़ी बस स्टैंड, यूआईटी पुलिया, सुखाड़िया सर्कल, गुमानिया नाला से मठ तक खड़े हुए ठेलों को जब्त किया। उन्होंने बताया कि यह सभी ठेले नगर निगम द्वारा बिना लाइसेंस के खड़े हुए थे। वहीं चेतक सर्कल पर दुकान के बाहर सड़क सीमा में खड़े फ्रिज को जब्त किया गया। इसी के साथ यूआईटी पुलिया, मीरा उद्यान के समीप कई समय से कबाड़ अवस्था में एक कार पड़ी हुई थी जिसको भी जब्त किया गया। अब से इसी तरह होगी कार्रवाई आयुक्त राम प्रकाश ने कहा कि अतिक्रमण पर और सख्ती की जाएगी। जिन ठेला संचालको के पास लाइसेंस नहीं है एवं अवैध रूप से व्यवसाय करते हुए मार्गो को अवरुद्ध कर रहे हैं उनके खिलाफ इस तरह आकस्मिक कार्रवाई की जाएगी।