videocapture20240723 120450 1721716507

दौसा जिले में अघोषित बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। बीती रात को भी जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवो में कई बार बिजली कटौती की गई। जिसके चलते भीषण गर्मी में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बिजली निगम के एसई ऑफिस के बाहर पहुंचकर लोगों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां लोगों ने बिजली विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए काफी देर तक हंगामा किया। लोगों का कहना था कि एक और जहां भीषण उमस का दौर जारी है तो वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग मनमानी करते हुए अघोषित कटौती कर रहा है। जिसके चलते उनका जीना मुहाल हो गया है। पिछले कई दिनों से जिले भर में बिजली कटौती से बदतर हालात हैं। ऐसे में अब लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ सरकार से गुहार लगाते हुए मांग की है। आखिर बिजली कटौती का सिलसिला कब थमेगा और कब उन्हें राहत मिलेगी। बता दें कि जिले में पिछले काफी दिनों से बिजली सप्लाई की स्थिति सुचारू नहीं है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन कई घंटे की अघोषित कटौती ने उमस भरे मौसम में लोगों को बेतहाशा परेशान कर दिया है। जिला मुख्यालय पर तो रात के वक्त कई घंटे की कटौती की जा रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति और भी बदतर है। यहां लगातार कई घंटे बिजली कटौती से बच्चों व बुजुर्गों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज लोगों का कहना है कि पिछले कई महीने से बिजली सप्लाई तंत्र पूरी तरह ठप हो गया है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोग मौसमी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में बिजली की समस्या का जल्द समाधान नहीं किया तो खामियाजा भुगतान पड़ेगा।

By

Leave a Reply

You missed