64111066 d887 4fb1 97f4 2c27cef4f38d 1751294245 j7Z6f0

जयपुर के जवाहर कला केंद्र में शुभ विचार संस्था और जाट जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में हिंदू धर्म रक्षक वीर गोकुला जाट के शौर्य और हिंदू समाज की एकता को समर्पित एक ऐतिहासिक आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में संवाद, नाटक मंचन और पुस्तक विमोचन जैसे विविध आयोजन शामिल रहे, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में दर्शकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद “हिंदू समाज की एकता और वीर गोकुला का शौर्य” विषय पर संवाद आयोजित किया गया। संवाद में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, जयपुर जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, महाराजा सूरज मल जाट फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ओंकार सिंह, आरटीओ इंस्पेक्टर दिनेश सिंह फौजदार, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, समाजसेवी अरुण बगड़िया सहित अनेक प्रबुद्ध जनों और विशिष्ट अतिथियों ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी और शुभ विचार संस्था के संस्थापक जीतेन्द्र शर्मा ने किया। संवाद के बाद मुंबई की नाट्यकिरण मंच द्वारा देव फौजदार के लेखन व निर्देशन में “वीर गोकुला” नाटक का मंचन हुआ। इस नाटक ने ब्रज क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास और हिंदू धर्म की रक्षा में वीर गोकुला के बलिदान को जीवंत कर दिया। नाटक में ऐतिहासिक यथार्थता और राष्ट्रप्रेम की झलक वीर गोकुला की भूमिका में तेजस यादव, औरंगजेब की भूमिका में मानव तिवारी, उदयसिंह के रूप में सत्यम दांगी, भज्जा सिंह के किरदार में जोगिंदर बोकन, और ब्रजराज जी के रूप में राकेश भदौरिया ने सशक्त अभिनय किया।संगीत मोहन सागर, युद्ध निर्देशन गुरु विश्वजीत और रूपेश चौहान, तथा सेट डिज़ाइन जयंत देशमुख का रहा।नाटक में जातिगत भेदभाव के विरुद्ध और राष्ट्र की एकता पर ज़ोर दिया गया। साथ ही, भारतीय स्त्री की वीरता को भी उत्कृष्ट रूप से दर्शाया गया। पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह नाटक के पश्चात वीर गोकुला पर आधारित पुस्तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। डॉ. मुकेश चौधरी (जाट जागरण मंच अध्यक्ष) ने सभी अतिथियों और दर्शकों का स्वागत किया, जबकि जीतेन्द्र शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। यह आयोजन सायं 5 से रात्रि 9 बजे तक चला और दर्शकों से भरा सभागार इस बात का प्रमाण रहा कि वीरता और एकता की कहानियां आज भी जनमानस को प्रेरित करती हैं।

Leave a Reply

You missed