30jaipurcity pg15 0 b0d4e130 a771 45e9 a4c6 3a205d49bfb9 large

जयपुर | शिफान खान (50), देवांक (24 पर 4) और दीपांशु (15 पर 3) के खेल से राजीव गांधी एकेडमी ने नेक्सोन अंडर-19 क्रिकेट के सेमीफाइनल में नारायणा एकेडमी को 18 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। राजीव गांधी एकेडमी ने 7 विकेट पर 147 रन बनाए। नितिन ने 25 रन का योगदान दिया। जवाब में नारायणा एकेडमी की टीम गुलशन के 43 रन से 123 रन ही बना सकी। संजू सरन ने 28 रन बनाए। अथर्व ने 25 पर 2 विकेट लिए।

Leave a Reply