orig 1995 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1 1745451049 IIS6XX

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर जाने वाले पर्यटकों में डर बैठ गया। जयपुर से जाने वाले करीब 400 पर्यटकों ने बुकिंग रद्द और तिथि आगे बढ़ा ली। टूर ऑपरेटर्स के अनुसार 30 मई तक बुक किए गए करीब 280 कमरों की बुकिंग रद्द की गई है। वहीं मई-जून के पीक सीजन में जयपुर एवं आस-पास से 500 कमरों की बुकिंग होती है। गत वर्ष जयपुर से कश्मीर के लिए 480 कमरों की बुकिंग आनॅलाइन वेबसाइट के माध्यम से हुई थी। जयपुर से कश्मीर के लिए बस और ट्रेवलर्स की सीधी सुविधा होने के कारण पर्यटक जम्मू ज्यादा जाते हैं। टूर ऑपरेटर्स का कहना है कि 15 मई के बाद स्कूलों की छुट्टी होने के बाद अधिकतर बुकिंग आती है, लेकिन इस बार हमले का असर देखने को मिल सकता है। अ​धिकतर को बुकिंग रद्द करने पर​ रिफंड नहीं मिलने के चलते तिथि को आगे बढ़ा दिया है।

By

Leave a Reply