विधानसभा में बजट पर रिप्लाई के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई घोषणाएं की। इसमें पाली जिले को लेकर भी कई घोषणाएं की गई। जिसमें सबसे बड़ी घोषणा प्रदेश का पहला उत्कृष्टता केंद्र स्वदेशी फॉर्म (Centre of Excellence Indigenous Farm) पाली में खोले जाने की घोषणा है। इसे पाली में खोलने पर 10 करोड़ का बजट खर्च करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही ओर भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई जो इस प्रकार है। 1- पाली केन्द्रीय कारागृह को शहर के बाहर स्थानान्तरित किया जाना। 2 –जल संसाधन विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय तख्तगढ़ (पाली) में खोलना। 3– 20 करोड़ की लागत से पाली जिले के सुमेरपुर में जवाई कमाण्ड क्षेत्र के खालों का पक्का निर्माण करवाना। 4–पाली जिले केलवाद से हीरावास तक सड़क 5 किमी (सोजत) निर्माण करवाना। जिस पर 2 करोड़ 51 लाख रुपये खर्च होंगे। 5 – पाली जिले के सुमेरपुर के भगतसिंह सर्किल से जाखानगर NH-62 चौराहे तक सड़क चौड़ाईकरण कार्य पर 10 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च होंगे। 6– पाली जिले के बाली एरिया के सिरवल (कोटड़ा) से सुमेरपुर वाया भीमाणा-दानवरली-बीजापुर सुमेरपुर सड़क सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण के लिए DPR (53 किमी.) निर्माण पर 15 लाख रुपये खींच करना। 7– जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तख्तगढ़-पाली में अधिशाषी अभियंता कार्यालय खोलना।