pali06 1721721028 31A00a

राजमेस से जुड़े 92 डॉक्टर RSR नियम लागू करने और डाईंग कैडर समाप्त करने की अपनी मांगों को लेकर मंगलवार दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे। उन्होंने बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में धरना स्थल पर मंगलवार को हवन पूजन कर उसमें आहुतियां दी। भजन कीर्तन किया। इस दौरान कई डॉक्टर्स मौजूद रहे। पाली के बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में मंगलवार सुबह 10 बजे धरना स्थल पर डॉक्टर्स एकत्रित हुए। उन्होंने धरना स्थल पर हवन पूजन किया और उसमें आहुतियां दी। इस दौरान डॉक्टर्स गायत्री मंत्र बोलने से लेकर भजन गाते नजर आए। और साफ शब्दों में कहा कि जब तक सरकार RSR नियम लागू नहीं करेगी वे कार्य बहिष्कार कर सामूहिक अवकाश पर ही रहेंगे। उन्होंने बताया कि आरएसआर नियम लागू नहीं करने से मेडिकल कॉलेज में टीचर लगे डॉक्टर्स को महंगाई भत्ता, ग्रेड पे सिस्टम लागू, नॉन प्रेक्टिस भत्ता, पोस्टमार्टम भत्ते, पीएल का नकद भुगतान आदि के लाभ नहीं मिलेंगे और न ही उन्हें सरकारी डॉक्टर होने का दर्जा मिलेगा। इसलिए राजमेस चिकित्सक शिक्षकों को डाईंग केडर घोषित न कर आरएसआर नियमों में लिया जाए। जिससे उनका भी भविष्य सुरक्षित हो और राज्य सेवा का दर्जा मिले। पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिले। अनुकम्पा नियुक्ति आदि का लाभ मिले। आरएमसीटीए के सचिव डॉ सुखदेव चौधरी ने बताया कि इस दौरान धरना स्थल पर डॉक्टर प्रवीण गर्ग, डॉ. शिवचरण मीणा, डॉ. रीना मालवीय, डॉ. बालगोपाल भाटी, डॉ. आरके विश्नोई, डॉ प्रियंका कुमावत, डॉ. लक्ष्मण सोनी, डॉ. दिनेश सोलंकी, डॉ. मनीष चौधरी, डॉ. अमित कुमावत, डॉ. प्रभूदयाल, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. ओपी सुथार सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और हॉस्पिटल अधीक्षक ने किया निरीक्षण
राजमेस से जुड़े डॉक्टर्स के सामूहिक अवकाश पर जाने से हॉस्पिटल की व्यवस्था तो प्रभावित नहीं हो रही। इसका जायजा मंगलवार सुबह मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अरूणा सोलंकी ओर बांगड़ हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ पीसी व्यास ने लिया। उन्होंने हॉस्पिटल के आउटडोर, ट्रोमा वार्ड और वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने बताया कि हॉस्पिटल में व्यवस्था सुचारू है। वही हॉस्पिटल अधीक्षक व्यास ने कहा कि एनिथिसिया डॉक्टर की कमी को देखते हुए सुमेरपुर से डॉक्टर को बुलाया गया। फिलहाल व्यवस्था सुचारू है।

By

Leave a Reply

You missed