पाली में एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में 23 साल के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बॉडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी।
तखतगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल पदमाराम ने बताया कि तखतगढ़ थो के गोगरा-हिंगोला रोड पर बुधवार शाम को सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां एक युवक की बॉडी पड़ी मिली और निकट ही बाइक पड़ी थी। जो क्षतिग्रस्त हालत में थी। मृतक की बॉडी तखतगढ़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई गई। मृतक की शिनाख्त हिंगोला निवासी 23 साल के सुरेंद्रसिंह पुत्र जेठूसिंह के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे। युवक की अकाल मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जिन्हें रिश्तेदारों ने संभाला। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू की। इनपुट -देवाराम मीणा, तखतगढ़