सिरोही नगर परिषद के टांकरिया मोहल्ले की गली नंबर 6 के अंतिम छोर पर रहने वाले लोगों के घरों में पिछले दो महीने से पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। इससे आक्रोशित लोग ट्यूबवेल के पास धरने पर बैठ गए। बाद में नगर परिषद सभापति के आश्वासन पर लोगों ने धरना खत्म किया। नगर परिषद के टांकरिया मोहल्ले के गली नंबर 6 के अंतिम छोर पर रहने वाले करीब 25 मकान में रहने वाले लोगों को पिछले दो महीने से पीने का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसे में वे लोग सोमवार दोपहर को ट्यूबवेल और पानी की टंकी के पास आकर धरने पर बैठ गए। वहां से जा रहे किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन पर बताया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पूछने पर लोगों ने बताया कि 2 महीने से उन्हें पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। नगर परिषद के सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने कहा कि बहुत ही जल्द उनकी समस्या का समाधान कर उन्हें पानी उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। इस पर वहां बैठे सभी लोग वापस अपने घरों में लौट गए। सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने इसकी सूचना नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता को देते हुए जल्द समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।