whatsappvideo2025 04 08at82816am ezgifcom resize 1744081441 4XNuzn

अजमेर जेएलएन मेडिकल कॉलेज स्थित अंबेडकर सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आते-जाते रंग का आयोजन किया गया। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में करीब 170 रेजिडेंट्स ने भाग लिया। बैच 2021 के एमडी पूरी कर चुके रेजिडेंट को विदाई भी दी गई। सभी को मोमेंटो, शॉल शॉल व कैप पहनाई गई। वहीं नए 170 रेजिडेंट्स 2024 बैच का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया, डॉ. मीनाक्षी सामरिया, डॉ. नितिश गुप्ता, डॉ. रैना अरोड़ा ने दीप प्रज्जवलित करके की। स्टूडेंट वेलफेयर के डीन डॉ. आर के माथुर व डॉ. महिमा श्रीवास्तव ने गीत की प्रस्तुति दी। डॉ. माथुर ने बताया कि कार्यक्रम में 400 से अधिक रेजिडेंट्स मौजूद रहे। देर रात तक रेजिडेंट्स व सीनियर डॉक्टर गीतों पर थिरकते रहे। आरडीए का ये तीसरा बड़ा आयोजन है। पिछले साल हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कर्ष डांस, एकल प्रस्तुति सहित गायन पेश करने वालों को प्रशस्ति पत्र दिया। डॉ. नितिश गुप्ता ने कहा कि यहां आकर उन्हें अपने मेडिकल स्टूडेंट के समय की याद आ गई। डॉ. महिमा श्रीवास्तव ने प्रस्तुतियों की सराहना करने के साथ ही स्वेप डांस किया। डॉ. माथुर ने गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे, डॉ. सुनील माथुर, डॉ. डॉ. गीता पचौरी, डॉ. संजीव, माहेश्वरी, डॉ. महेन्द्र खन्ना, डॉ. नरेन्द्र शाह, डॉ. कमलेश तनवानी, डॉ. एमपी शर्मा, डॉ. राकेश पोरवाल सहित कई मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ. हितेश गर्ग व रेजिडेंट के अध्यक्ष डॉ. दिलराज मीणा ने किया। PHOTO,S में देखे प्रोग्राम….

By

Leave a Reply