गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोक्ष। गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मिटै न दोष…गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नव जन जाग्रति मंच, अन्नपूर्णा नारी संगठन और अमेजिंग डांस ग्रुप के द्वारा गुरु पूर्णिमा पर गुरु वंदना की गई। इस अवसर पर दुर्गा चालीसा का पाठ भी किया गया। सभी लोगो ने मिलकर नटराज भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर उनकी पूजा अर्चना की और सावन के महीने के पहले दिन की शुरूआत मे भोले नाथ और अन्य भजन से भगवान से अच्छी बारिश की कामना की। इस अवसर पर मंजू शर्मा (पूर्व विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष), संजय प्रजापत, नमिता अग्रवाल, डॉ.सुरभि सिंह, पूर्वी साईवाल,अर्चना शर्मा, अनिता श्रीवास, पायल राजवानी, अन्नू शर्मा, प्रभा शर्मा, अन्नू शर्मा, अनिता अग्रवाल, विमला गोयल, उषा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, उषा गोयल, सोनल गोरिसरिया, विमला सैनी, माया देवी, ज्योति गोयल आदि लोग उपस्थित रहे ।