पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता रामचरण बोहरा ने मंगलवार को सादगी और श्रद्धा के साथ अपना 69वां जन्मदिन मनाया। दिन की शुरुआत उन्होंने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की। इसके बाद वे अपने पैतृक गांव वाटिका के मोहनपुरा पहुंचे, जहां गोशाला में गायों को चारा खिलाया और 69 पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। दिनभर उनके जयपुर स्थित आवास पर समर्थकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और व्यापारियों का तांता लगा रहा। सभी ने उन्हें पुष्पगुच्छ और मिठाइयों से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। बोहरा ने गोविंद देवजी और खोले के हनुमानजी मंदिर में भी दर्शन किए। शाम को प्रतापनगर सेक्टर 8 में व्यापार मंडल की ओर से उनका जन्मदिन मनाया गया, जिसमें व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने बोहरा का स्वागत किया और उनके जनसेवा कार्यों की सराहना की। इस मौके पर बोहरा ने कहा- जनसेवा ही मेरा संकल्प और धर्म है। आप सभी का स्नेह और सहयोग मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।