83a7c075 369d 4b39 8d5f fc8c375ad1c8 1721294858174 fEcVar

आदर्श नगर स्थित एस .वी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को पर्यावरण सुरक्षा पर क्लास 3 से 5वीं तक के सभी स्टूडेंट्स ने पोस्टर निर्माण गतिविधि में भाग लिया । जिसमें स्टूडेंट्स ने जल संरक्षण ,ऊर्जा संरक्षण ,वृक्षारोपण , पर्यावरण संरक्षण विषयों पर पोस्टर बनाकर प्रकृति के बचाव का संदेश दिया और प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग सोच समझकर करने के लिए भी प्रेरित किया । स्टूडेंट्स ने अपने -अपने स्तर पर कला का प्रदर्शन किया, स्कूल प्रिंसिपल अल्पा मालविया जी ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से छात्र प्रकृति की सुरक्षा व संरक्षण के प्रति जागरूक होंगे । धरती को हरा -भरा रखने में बढ़ -चढ़ कर अपना योगदान देंगे ।

By

Leave a Reply

You missed