प्रतापगढ़ के पारसोला थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। भूला मीणा (19) 12 जून को अपनी बहन सीमा के साथ बुआ के घर मूंग की फसल काटने गई थी। 13 जून की रात वह घर से लापता हो गई। परिवार को जानकारी मिली कि उस रात भूला को लकमा उर्फ कन्हैयालाल मीणा का फोन आया था। 18 जून को वाजणा गांव के पास एक नाले के किनारे पत्थरों से ढके गड्ढे से दुर्गंध आ रही थी। पत्थर हटाने पर वहां से भूला का शव बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। पुलिस ने पहले मुख्य आरोपी लकमा उर्फ कन्हैया को गिरफ्तार किया। बाद में उसके सहयोगी धुलिया मीणा को भी हिरासत में ले लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और वृत्ताधिकारी धरियावद नानालाल सालवी के मार्गदर्शन में मामले की जांच जारी है।