प्रतापगढ़ पुलिस ने एमडी ड्रग्स के परिवहन के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। हथुनिया थाना पुलिस ने हबीबुल्ला पठान (31) निवासी हथुनिया को गिरफ्तार किया है। मामला थाना रंठाजना में दर्ज प्रकरण से जुड़ा है। जिसमें एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। घटना की जानकारी के अनुसार, रंठाजना थाना प्रभारी दीपक कुमार ने गश्त और नाकाबंदी के दौरान वरमंडल से गादोला जाने वाले कच्चे रास्ते पर दो लोगों को पकड़ा था। पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार साकरिया निवासी हमीद खान और फिरोज खान के पास से 7 ग्राम एमडी बरामद हुई थी। जांच में हबीबुल्ला की संलिप्तता सामने आने पर एसपी बंसल के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर हबीबुल्ला को हथुनिया से गिरफ्तार कर लिया।