प्रतापगढ़ जिले में बाल श्रम मुक्त अभियान के तहत हथुनिया थाना क्षेत्र में आज संयुक्त कार्रवाई में दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। उमंग 05 अभियान की शुरुआत से अब तक जिले में कुल 19 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त किया जा चुका है। बच्चों से काम करवाने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस विभाग ने यह विशेष रेस्क्यू ऑपरेशन गायत्री सेवा संस्थान और जस्ट राइट संस्था के सहयोग से चलाया। मुक्त कराए गए सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। बच्चों को उनके सुरक्षित भविष्य और पुनर्वास के लिए शेल्टर होम भेजा गया है। इस कार्रवाई में हथुनिया थाना पुलिस के अलावा गायत्री सेवा संस्थान के जिला प्रबंधक रामचंद्र मेघवाल, काउंसलर पूजा कुंवर राजपूत, अंतिमबाला टांक और राजू रैदास शामिल रहे। यह अभियान बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।
प्रतापगढ़ में दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त:उमंग 05 अभियान में अब तक19 बच्चों का किया रेस्क्यू, आरोपियों पर मामला दर्ज
