a02fc2b5 9e11 4013 9977 94fe2d0130da 1751349832867 KLDIy0

प्रतापगढ़ जिले में बाल श्रम मुक्त अभियान के तहत हथुनिया थाना क्षेत्र में आज संयुक्त कार्रवाई में दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। उमंग 05 अभियान की शुरुआत से अब तक जिले में कुल 19 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त किया जा चुका है। बच्चों से काम करवाने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस विभाग ने यह विशेष रेस्क्यू ऑपरेशन गायत्री सेवा संस्थान और जस्ट राइट संस्था के सहयोग से चलाया। मुक्त कराए गए सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। बच्चों को उनके सुरक्षित भविष्य और पुनर्वास के लिए शेल्टर होम भेजा गया है। इस कार्रवाई में हथुनिया थाना पुलिस के अलावा गायत्री सेवा संस्थान के जिला प्रबंधक रामचंद्र मेघवाल, काउंसलर पूजा कुंवर राजपूत, अंतिमबाला टांक और राजू रैदास शामिल रहे। यह अभियान बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।

Leave a Reply