भास्कर न्यूज | भरतपुर भादरिया नवमी के अवसर पर बंशीवाल सेवा-धर्म फाउंडेशन द्वारा आयोजित सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 20 जोड़ों की उनकी रीति रिवाज से लक्ष्मण वाटिका मैरिज होम, भरतपुर में शादी कराई। संस्था संचालक डॉ. पुष्पेंद्र सिंह बंशीवाल व मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह लहरा द्वारा नव वैवाहिक जोड़ो को वैवाहिक जीवन की मंगल कामनाएं दी गई। साथ ही बताया गया कि जोड़ो को मोटर साइकिल, जेवर, फ्रिज, कूलर आदि 51 प्रकार के घरेलू सामान पूर्व में दे दिया जाता है। संस्था संचालक डॉ पुष्पेंद्र सिंह बंशीवाल द्वारा बताया कि आगामी सम्मेलन देव उठनी ग्यारस (2 नवम्बर 2025) को भरतपुर के साथ-साथ गोवर्धन (मथुरा) में भी कराया जाएगा। जिसके लिए शीघ्र कार्यक्रम तय किया जाएगा।

Leave a Reply