बज्जू कस्बे से दो अज्ञात युवक एक गाड़ी किराए पर लेकर गए और बीच राह में चालक की हत्या कर शव रोही में फेंक कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच पड़ताल जुट गई है। बज्जू थाना थानाप्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि देवाराम पुत्र करणाराम खिलेरी बुधवार दोपहर करीब 4 बजे थाना आया और बताया कि उसके पिता करणाराम पुत्र सीताराम खिलेरी उम्र 45 वर्ष जो कि गाड़ी चलाते है और मंगलवार देर शाम को खाजूवाला बस स्टैंड से 2 अज्ञात युवक बीकमपुर छोड़ने का बोला और वे गाड़ी लेकर रवाना हो गए। उसके बाद से ना उनका मोबाइल लग रहा है और ना कोई संपर्क हो पा रहा है, जिसके आधार पर बज्जू पुलिस ने करणाराम के मोबाइल नंबर लिए तो मोबाइल बंद बताया और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि बज्जू से करीब 7.30 बजे गाड़ी किराए पर अज्ञात लोग बीकमपुर के लिए निकले बीच रास्ते मे भड़ल के पास पहले से ही गाड़ी लूटने की योजना बना चुके अज्ञात युवकों ने करणाराम के सिर पर चोट मारी जिसके बाद करणाराम के हाथ पैर बांधकर मुंह में भी कपड़ा बांध दिया और रोही में फेंक दिया। इस दौरान शव से 50 मीटर दूरी सड़क किनारे गाड़ी फंस गई। घटना की सूचना मिलने पर कोलायत सीओ संग्रामसिंह, बज्जू थानाप्रभारी आनंद कुमार, कोलायत थानाप्रभारी लखवीर, रणजीतपुरा थाना प्रभारी चंद्रजीत सिंह, हैड कांस्टेबल झंवरलाल बिश्नोई सहित बज्जू व रणजीतपुरा पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का जायजा लिया और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाई। देर शाम करीब 8.15 बजे बीकानेर से एफएसएल व डॉग स्क्वॉयड टीम पहुंची। हत्या कर लूटी गाड़ी: जानकारी व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भड़ल से एक किलोमीटर आगे बीकमपुर की तरफ रात करीब 8 से 9 बजे के मध्य एक गाड़ी सड़क किनारे फंस हुई थी, जिसके पास करीब 16 से 18 वर्ष का एक युवक रो रहा था और राहगीरों से गाड़ी निकलवाने की गुहार कर रहा था, जिस पर राहगीरों ने मदद करके गाड़ी को निकाला जिसके बाद वह युवक उस गाड़ी को लेकर भड़ल आया और दुकान से हवा भरवाई और वापस बीकमपुर की तरफ जाकर कुछ देर बाद फिर से बज्जू की तरफ निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी करीब एक से डेढ़ घंटे तक फंसी रही। जिसके बाद बुधवार देर शाम को परिजनों ने प्रत्यक्षदर्शियों को करणाराम की गाड़ी का हुलिया बताया तो गाड़ी की पहचान करणाराम की गाड़ी के रूप में हुई। बज्जू से 30 किमी दूर मिला शव जांच शुरु करते उसी समय सूचना मिली कि बज्जू से करीब 30 किलोमीटर दूर भड़ल गांव से आगे रोही में सड़क से 60 मीटर दूर एक शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा और परिजनों से शिनाख्त करवाई तो शव करणाराम पुत्र सीताराम खिलेरी का ही था।

By

Leave a Reply