प्रतापगढ़ में मोटरसाइकिल की सीट के नीचे ड्रग्स छिपाकर तस्करी करते तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे 200 ग्राम मेफैड्रोन (एमडी) ड्रग्स बरामद की गई है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने ये कार्रवाई की है। कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के मार्गदर्शन में ये कार्रवाई की गई। सीबीएन को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कंथर-नंदना रोड पर एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले हैं। इस पर जयपुर और प्रतापगढ़ के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने संदिग्ध मार्ग पर निगरानी रखी। आरोपियों की मोटरसाइकिल की पहचान होते ही उन्हें रोका गया। तलाशी में मोटरसाइकिल की सीट के नीचे से 200 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

You missed