उतर-पश्चिमी रेलवे ने बाड़मेर से मुनाबाव के स्टेशनों के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन संचालन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दी है। अब यह ट्रेन 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक बाड़मेर-मुनाबाव और मुनाबाव स्टेशनों के बीच 184 फेरे और करेगी। रेलवे ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर से मुनाबाव स्टेशनों के बीच ट्रेन संचालन बढ़ाया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया- रेल प्रशासन की ओर से यात्री सुविधा को देखते हुए ट्रेन 04879/04880, बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक 184 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है। इससे पहले ट्रेन के 181 ट्रिप बढ़ाए गए थे। ट्रेन 04879 का बाड़मेर से 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक (184 ट्रिप ) और 04880 का मुनाबाव से 2 जुलाई से 1 जनवरी 2026 तक (184 ट्रिप ) का विस्तार किया गया। जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। ट्रेन बाड़मेर से मुनाबाव के बीच 6 माह चलेगी बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय व ठहराव पूर्ववत रहेंगे। ट्रेन जसाई, भाचभर, गागरिया, गडरारोड, जैसिधर स्टेशन पर रुकेगी। बाड़मेर से मुनाबाव और मुनाबाव से बाड़मेर दो स्पेशल ट्रेन का संचालन 6 माह के लिए किया जा रहा है। यह ट्रेन जसाई, भाचभर, गागरिया, गडरारोड और जैसिधर और मुनाबाव स्टेशन चलेगी।