बारां के अटरू में सोमवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई और दो किसान घायल हो गए। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार अटरू थाना क्षेत्र के मायथा गांव में खेत में काम कर रहे चांद व्यासखेड़ी के चेतन (30), वीनू (35), महावीर मीणा (45) और डडवाड़ा के शिवप्रसाद (55) आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने चेतन और शिवप्रसाद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल वीनू और महावीर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिले सोमवार शाम मौसम में अचानक बदलाव आया। तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं। कई जगहों पर गरज के साथ झमाझम बारिश हुई। सड़कों पर पानी बहने लगा और तेज हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया।