chori demo pic 730 1751427831 1bRJf4

बीकानेर में कपड़ा व्यवसायी के यहां चोरी हो गई। वहीं शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी में भी एक घर में चोरी का मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित कोचरों के चौक निवासी कपड़ा व्यवसायी नवरतन कोचर के घर में चोरी हुई है। कोचर के बेटे श्रेयांस और सिद्धार्थ गुजरात के सूरत में कपड़े का व्यवसाय करते हैं। इन दिनों ये सभी सूरत थे और घर पर ताला लगा हुआ था। ऐसे में चोर पीछे से सोने चांदी के आभूषण ले गए। घर की मरम्मत का काम दो चार दिन पहले ही खत्म हुआ था। घटना का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक से बात की तो पता चला कि करीब दस से बारह लाख रुपए के गहने चोरी हुए हैं। इसमें अधिकांश गहने महिलाओं के थे। चोर खाली डिब्बे वहीं फैंक कर चले गए। कोचर परिवार के बीकानेर आने के बाद ही चोरी गए सामान की सही कीमत पता चल सकेगी। व्यास कॉलोनी में भी चोरी
उधर, जयनारायण व्यास कॉलोनी में एक बंद मकान से चोरी हुई है। पूनमचंद मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि वो 24 जून की शाम को परिवार के साथ बाहर गया था। वापस लौटने पर घर के अंदर ताले टूटे हुए मिले। सार संभाल करने पर पता चला कि सोने चांदी के जेवरात नहीं है। बड़ी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण चोरी गए हैं। एक महीने में सात ताले टूटे बीकानेर में पिछले एक महीने में बच्छावतों के मोहल्ले, बागड़ियों के मोहल्ले, कोचरो के चौक, बेगाणी मोहल्ला और नाहटों के मोहल्ले में चोरी की वारदातें हो रही है। एक महीने में ही सात घरों के ताले टूट चुके हैं। पुलिस को इस बारे में लगातार सूचना दी जा रही है लेकिन चोर पकड़ में नहीं आ रहे, बल्कि चोरी बढ़ रही है।

Leave a Reply