24bikanercity pg 2 0 e821a24c 8b33 4249 ad51 878aca164b6d large mwAey7

बीकानेर में मानसून पूरी तरह मेहरबान नहीं है। सामान्य से 15 प्रतिशत बारिश कम हुई है। जिले में खरीफ की बिजाई का दौर शुरू हो गया। इसे देखते हुए लोगों ने वृष्टि यज्ञ शुरू कर दिए। बुधवार को जयमलसर के पास फार्म हाउस पर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने वृष्टि यज्ञ किया। उधर मौसम विभाग का कहना है कि तीन-चार दिन बारिश के अच्छे आसार हैं। दरअसल मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र जो बुधवार को और कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में परिवर्तित हो गया है। ये वर्तमान में झारखंड के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर और सीकर से होकर गुजर रही है। इसलिए कोटा, उदयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अच्छी बारिश की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन दूसरी बार बीकानेर से होकर गुजरी और दोनों बार बारिश तो हुई पर बुधवार को सिर्फ हलकी बूंदाबांदी ही हुई। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार-पांच दिन बीकानेर और संभाग के अन्य जिलों में बारिश के आसार बने रहेंगे। बुधवार को सुबह आसमान साफ था। पर उमस ज्यादा होने से बारिश की संभावना बन रही थी। वेबसाइट पर भी दिन में बारिश की सूचना चल गई थी इसलिए लोगों को इंतजार भी था। इस बीच सुबह करीब 10.30 के आसपास हल्की बूंदाबांदी हुई। उसके बाद दिन भर बादल उमड़ते रहे। इस बीच मंगलवार से बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 3.6 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।

By

Leave a Reply

You missed