बूंदी जिले में मानसून की पहली बारिश ने लोगों को राहत दी है। तीन दिन की बारिश से मेज, कुरेल और मांगली नदियों में पानी की भरपूर आवक हुई है। शनिवार और रविवार को जिले में हल्की बारिश दर्ज की गई। भीमलत क्षेत्र में एक बाइक सवार पहाड़ी नाले को पार करते समय मुसीबत में फंस गया। तेज बहाव में बाइक समेत बहने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला। प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग पहाड़ी नालों को पार करने का जोखिम उठा रहे हैं। लाखेरी इलाके में डांगाहेड़ी के पास मेज नदी की पुलिया पर पानी आने से आसपास के गांवों का संपर्क टूट गया है। बूंदी और भीलवाड़ा के पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश से नदी का जल स्तर बढ़ गया है। पुलिया निचले इलाके में होने के कारण बारिश के दिनों में डूब जाती है। इससे कई दिनों तक गांवों का आवाजाही प्रभावित रहता है। अच्छी बारिश के बाद मौसम खुलने से किसान खरीफ फसलों की बुवाई में जुट गए हैं। पिकनिक स्पॉट पर लोग झरनों और प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।