बूंदी में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नमाना थाना पुलिस ने 2 क्विंटल 68 किलो 900 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई एक्सयूवी कार जब्त कर ली है। थानाधिकारी धर्माराम को सूचना मिली की एक एक्सीडेंट के बाद गरडदा से नमाना की ओर आ रही काली एक्सयूवी 500 में मादक पदार्थ होने की जानकारी है। पुलिस टीम तुरंत आमली रोड पर नाकाबंदी के लिए पहुंची। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार नाकाबंदी की ओर आई। पुलिस ने ड्रैगन लाइट से रुकने का इशारा किया। कार में सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस को देखते ही गाड़ी घुमाकर नमाना के तलाई मोहल्ले की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस की टीम ने पीछा किया। आरोपी हरिपुरा रोड पर कार छोड़कर खेतों और जंगल की ओर भाग गए। हेड कॉन्स्टेबल प्रहलाद, कॉन्स्टेबल दलवीर और राजूराम ने पीछा किया, लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों फरार हो गए। पुलिस ने मौके से कार और डोडा चूरा जब्त कर लिया। थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच का जिम्मा थाना सदर के थानाधिकारी रमेश चंद्र आर्य को सौंपा गया है।