s1 1750072853 R2W31X

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। मेकर्स की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 191.82 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 244.46 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है। हाउसफुल 5 का कलेक्शन अब तक.. 6 जून को रिलीज हुई थी फिल्म फिल्म हाउसफुल 5, 6 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर समेत कई एक्टर्स नजर आए। फिल्म का प्रोडक्शन बजट ₹225 करोड़ था, जबकि प्रिंट और विज्ञापन पर ₹15 करोड़ खर्च हुए। इस तरह फिल्म की कुल लागत ₹240 करोड़ थी। अक्षय कुमार की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड्स वैसे देखा जाए तो ‘हाउसफुल 5’ अक्षय कुमार की 18वीं फिल्म है, जो ₹100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है। इनमें से 17 फिल्में बॉलीवुड की हैं, जबकि एक फिल्म तमिल भाषा की 2.0 है। अगर उनकी पिछली कुछ फिल्मों के इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड की बात करें, तो ‘स्काई फोर्स’ ने शानदार प्रदर्शन किया था। जबकि फिल्म खेल-खेल में ने 39.29 करोड़ का ऑलटाइम कलेक्शन किया था। वहीं, सरफिरा ने सिर्फ 24 करोड़ रुपए कमाए थे। हालांकि, अब हाउसफुल 5 की परफॉर्मेंस ने अक्षय को जरूर एक राहत दी होगी। अक्षय की पिछली 5 फिल्मों के कलेक्शन पर नजर..

Leave a Reply

You missed