whatsapp image 2024 07 15 at 122422 1721037264 yqgLnI

बीजेपी के नेता यासीन खान की हत्या के बाद कांग्रेसियों ने सोमवार को मिनी सचिवालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर चेताया कि 7 दिन में सरकार ने सुध नहीं ली तो जिल स्तर पर बड़ा आंदोलन होगा। किसी भी तरह से माहौल बिगड़ने की जिम्मेदारी सरकारी की होगी। राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि अलवर जिले में बीजेपी के नेता यासीन की सरेआम हत्या कर दी। इससे पहले पुलिस को पीट दिया था। आए दिन चेन स्नैचिंग होती हैं। साइबर ठगी में अलवर बदनाम है। अतिक्रमण बेलगाम है। गंदगी का आलम है। इन सब मसलों से जनता में भय है। कोई सुनने वाला नहीं है। पर्ची की सरकार के कारण प्रदेश में बदहाली छा गई है। हमने अभी कलेक्टर व एसपी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है। आगे सुध नहीं लगी इसके बाद जिला स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कानून व्यवस्था खराब होने पर उसकी जिम्मेदारी सरकार की है। भाजपा नेता की सरेआम हत्या कर दी। पर्ची सरकार में किसी की कोई नहीं सुन रहा है। अब राज्यपाल के जरिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष व कांग्रेसियों ने कहा कि सरेआम मर्डर करने वाले पुलिस के हाथ नहीं आ रहे हैं। पर्ची की सरकार में पुलिस प्रशासन की मनमर्जी है। कोई सुध नहीं लेने वाला है। जिसके कारण अपराध तेजी से बढ़ गया है। इस दौरान कांग्रसी नेता विक्रम यादव, बलराम यादव, अजीत यादव, गफूर खान, लीली यादव और जीत कौर मौजूद रहे।

By

Leave a Reply