1001100256 1750076384 1iRwfZ

सवाई माधोपुर में सोमवार को वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने जिला कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों के साथ चौथ का बरवाड़ा कस्बे में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
इस दौरान उन्होंने जल संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूकता अपने एवं पानी के महत्व को लेकर जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण किया तथा चौथ माता सरोवर में जाकर श्रमदान भी किया। इसके बाद पंचायत समिति में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। जल संरक्षण के लिए किया मोटिवेट
राज्य मंत्री बाघमार सोमवार दोपहर 3 बजे चौथ का बरवाड़ा पहुंची। उन्होंने जिला कलेक्टर शुभम चौधरी एवं अन्य अधिकारियों के साथ सबसे पहले वन विभाग की लव कुश वाटिका में पौधरोपण कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए जाने के बारे में संकल्पित किया। इसके बाद चौथ माता सरोवर की पाल पर जिला जिला स्तरीय जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री ने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने पानी बचाने के लिए काफी कुछ कार्य किया, लेकिन हम आज उसे भूल गए हैं तथा इसी के चलते पानी की समस्या की जो स्थिति है वह सभी की सामने है। इस दौरान जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने कहा कि भविष्य के कल के लिए आज हमें पानी को बचाना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम के बाद सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने चौथ माता सरोवर जाकर श्रमदान किया तथा लोगों को साफ सफाई के लिए अवगत कराया।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह, वन विभाग के डीएफओ, प्रधान संपत पहाड़िया, सरपंच सीता सैनी, तहसीलदार नीरज सिंह, विकास अधिकारी इंद्रराज मीणा के साथ सभी ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

You missed