झुंझुनूं की सूरजगढ़ पुलिस ने ऑनर किलिंग के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में थाना क्षेत्र के कुशलपुरा निवासी प्रीतम उर्फ प्रिंस (21) पुत्र फूलचंद को गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब 6 महीने ने फरार चल रहा था। आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। थानाधिकारी ने बताया- प्रीतम ने अगस्त 2024 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर महपालवास में अमित उर्फ अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी के दोस्त रिंकू की बहन ने अमित से लव मैरिज की थी। इससे नाराज होकर आरोपी ने रिंकू के साथ मिलकर घर में घुसकर अमित को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पूर्व में मुख्य आरोपी रिंकू सिंह, महेंद्र सिंह, दक्षित, सुमित, विकास, मोहित समेत वारदात में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं। लेकिन आरोपी प्रीतम फरार चल रहा था। लगातार तलाश कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली की आरोपी प्रीतम अपने गांव कुशलपुरा आया हुआ है। जहां दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें राजस्थान में ऑनर किलिंग- बहनोई की गोली मारकर हत्या:तलवार से हाथ काटा, घर से भागकर बहन ने की थी लव मैरिज बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने बहनोई (बहन के पति) पर पहले गोलियां बरसाईं, फिर तलवार से उसका दाहिना हाथ काट डाला। फायरिंग की आवाज सुनकर कमरे से बहन बाहर की ओर दौड़ी। (पढ़ें पूरी खबर)