जयपुर | चित्रकूट इलाके में 5 साल की बच्ची से ज्यादती करने वाले रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बच्ची के परिजनों ने करीब एक सप्ताह पहले बच्ची के फूफा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें आरोप लगाया था कि कुछ समय बच्ची की बुआ उसे अपने घर ले गई थी। जहां 18 मई की रात को फूफा बच्ची से ज्यादती करने लगा। बच्ची चिल्लाई तो बुआ उठ गई। पति की करतूत देखकर उसके होश उड़ गए। बुआ ने पति को धक्का देकर कमरे से बाहर निकालने लगी तो मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद बच्ची के परिजनों को सूचना दी। घर आने के बाद 22 मई को बच्ची ने मां को बताया कि फूफाजी ने गंदी हरकत की हैं। तब पिता ने 23 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Leave a Reply