58106ed8 61f4 4f6c b044 7ce7d30b2b61 1721401573 Q8tCiT

‘मिर्जापुर सीजन 3’ में इस बार शरद शुक्ला का किरदार खूब उभरकर आया है। पहले सीजन में यह किरदार सिर्फ एक सीन का था। दूसरे सीजन में उसका स्क्रीन टाइम बढ़ा और तीसरे सीजन में यह किरदार नायक की तरह उभरकर आया। मिर्जापुर सीरीज में शरद शुक्ला का किरदार निभाने वाले एक्टर अंजुम शर्मा ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैं किरदार और कंटेंट की सक्सेस देखता हूं। पहले सीजन की जब स्क्रिप्ट मिली तो इतना तो समझ में आ गया था कि अगर शरद इस दुनिया में आ गया तो बड़ा खिलाड़ी बनकर निकलेगा। आइए जानते हैं, इस खास मुलाकात में अंजुम शर्मा ने सवाल जवाब के दौरान और क्या कहा…. पहले सीजन से लेकर अब तक किरदार का जो ग्राफ बढ़ा है, उसे किस तरह से देखते हैं? मैं इसमें एक किरदार और कंटेंट की सक्सेस देखता हूं। पहले सीजन में शरद का छोटा सा किरदार था। दूसरे सीजन में उसका स्क्रीन टाइम बढ़ा। सीजन 3 में वह पूरी तरह से बदल गया। वो मिर्जापुर की दुनिया में एक नया समीकरण लाना चाहता है। फिर कहानी में एक नायक की तरह उभरकर आता है। सीरीज के पहले सीजन से आप कैसे जुड़े थे? 2017 की बात है। क्रिकेट के ऊपर एक शो ‘इनसाइड एज’ बन रहा था। जिसमें मैं काम करने वाला था,लेकिन किसी वजह से नहीं हो पाया। बाद में मिर्जापुर के बारे में पता चला। मुझे ऐसा नहीं लग रहा था कि प्राइमरी कास्ट में मेरा चयन होगा। फिर भी कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक बनर्जी के यहां ऑडिशन दिया। शूटिंग से 15 दिन पहले एक छोटे से किरदार के लिए फोन आया। मुझे बताया गया कि वह किरदार इस सीजन में सिर्फ इंट्रोड्यूज होगा। अगर दूसरा सीजन बना तो यह किरदार बड़ा हो सकता है। किरदार के बारे में आपको ब्रीफ क्या दिया गया था? मुझे किरदार के बारे में कोई ब्रीफ नहीं दिया गया था। मुझे पता था कि यह शो पंकज त्रिपाठी कर रहे हैं। उनके होने से मुझे पता चल गया कि स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है। मुझे पहले से ही इंट्रेस्ट था कि इस शो से मुझे जुड़ना है। जब मुझे स्क्रिप्ट मिली और अपना सीन पढ़ा तो लगा कि एक सीन इतना अच्छा है तो पूरा सीरीज कितनी अच्छी होगी। इतना तो समझ में आ गया था कि अगर शरद इस दुनिया में आ गया तो बड़ा खिलाड़ी बनकर निकलेगा।

By

Leave a Reply

You missed