मुंबई से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की सोमवार रात जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई थी। लेकिन, पांच बार प्रयास करने के बाद भी पायलट दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग नहीं करा सके। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया। फिलहाल फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट के एप्रन में पार्क है। शाम 4 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए हुई थी रवाना
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI – 2687 मुंबई से शाम 4 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी। उसे शाम 6 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पहुंचना था। लेकिन, एयर इंडिया की फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त पर दिल्ली एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई। इसके बाद शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। पायलट ने चार से पांच बार फ्लाइट के लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। लगभग 45 मिनट तक पायलट लैंडिंग में सफल नहीं हुआ। एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया। इसके बाद रात 8:32 बजे फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। फिलहाल एयर इंडिया की फ्लाइट एप्रन में पार्क है। जहां सभी पैसेंजर्स फिलहाल फ्लाइट में ही मौजूद हैं। वहीं देर रात तक एयर इंडिया की फ्लाइट AI – 2687 के फिर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने की संभावना है।
……………..
ये खबर भी पढ़िए…
एअर-इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बिना AC बैठे रहे यात्री:जयपुर आने वाला प्लेन 5 घंटे टेक ऑफ नहीं कर पाया; यात्री बोले-पीने को पानी नहीं मिला एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में दुबई से जयपुर आ रहे पैसेंजर बिना एसी के 5 घंटे प्लेन में बैठे रहे। तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट टेक ऑफ नहीं कर पाई। इस दौरान लगभग 150 से ज्यादा पैसेंजर्स को फ्लाइट में ही बैठाए रखा गया। पूरी खबर पढ़िए

Leave a Reply

You missed