साउथ के एक प्रोड्यूसर बच्चन परिवार को लेकर ‘मुगल-ए-आजम’ की रीमेक बनाना चाह रहे थे। जिसमें उन्होंने अकबर की भूमिका में अमिताभ बच्चन, जोधाबाई की भूमिका में जया, सलीम की भूमिका में अभिषेक और अनारकली की भूमिका में ऐश्वर्या को कास्ट करना चाह रहे थे। लेकिन बिग बी ने उस फिल्म को इनकार करते हुए कहा था कि ‘मुगल- ए- आजम’ की रीमेक नहीं बन सकती है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा निर्माता-निर्देशक मेहुल कुमार ने किया। मेहुल कुमार ‘कोहराम’ और ‘मृत्युदाता’ जैसी फिल्में अमिताभ बच्चन के साथ कर चुके हैं। मेहुल कुमार ने बताया कि साउथ के एक प्रोड्यूसर ने बच्चन परिवार के साथ ‘मुगल-ए-आजम’ की रीमेक बनाने का प्रस्ताव रखा था। मेहुल कुमार ने बताया- एक बार साउथ इंडस्ट्री के एक बड़े प्रोड्यूसर ने मुझे फोन किया और बच्चन परिवार के साथ ‘मुगल-ए-आजम’ की रीमेक बनाने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने फिल्म की पूरी कास्टिंग भी बता दी कि बच्चन परिवार में कौन क्या किरदार निभाएगा? मैंने पूछा कि क्या इस विषय में बच्चन साहब से बात हुई है। उन्होंने कहा कि बच्चन साहब ने इस बारे में पहले आप से बात करने के लिए कहा है। मेहुल कुमार ने आगे बताया- मैंने उस प्रोड्यूसर से कहा कि ‘मुगल-ए-आजम’ की रीमेक नहीं बनाई जा सकती है। आप जो सोच रहे हैं वह सफल नहीं हो सकता है। क्योंकि लोग इसकी तुलना मूल फिल्म से करेंगे। वह एक ऐतिहासिक फिल्म है। फिर उन्होंने बच्चन साहब को फोन पर बताया कि मेहुल कुमार ने ऐसा कहा है। बच्चन साहब ने कहा कि मेहुल ने सही बात कही है।