comp 130 1745387919 AY7B5Q

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में प्रजेंटेशन के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने PSL की जगह IPL का नाम ले लिया। जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल 22 अप्रैल PSL में मुल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच था। आयरलैंड के खिलाड़ी जोशुआ लिटिल जो मुल्तान सुल्तान्स के लिए खेल रहे हैं, उन्होंने लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज फखर जमा का बेहतर कैच पकड़ा। इसके लिए उन्हें कैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। जोशुआ लिटिल को बुलाने के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा ने कहा कि शायद ये IPL का सबसे बेहतरीन कैच था। उनकी जुबान से PSL की जगह IPL निकल गया। राजा को अपनी गलती का एहसास नहीं हुआ और उन्होंने इसमें सुधार नहीं किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रमीज राजा उन चुनिंदा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों में से हैं, जिन्होंने IPL में कमेंट्री भी की है। जॉश लिटिल को कैच ऑफ द मैच के तौर पर 2 लाख रुपये मिले। जॉश लिटिल गुजरात टाइटंस से खेल खुल चुके हैं
जोशुआ लिटिल 2023 और 2024 में IPL में गुजरात टाइटंस से खेल चुके हैं। वह 2022 में IPL चैंपियन बनने वाली गुजरात टाइटंस टीम के भी हिस्सा थे। लेकिन, उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। उनका डेब्यू 2023 में हुआ था। मुल्तान सुल्तान्स की जीत
22 अप्रैल को हुए मुकाबले में मुल्तान सुल्तान्स ने लाहौर कलंदर्स को 33 रनों से हराया। मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए। जवाब में शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर की टीम 20 ओवर में 195 रन ही बना सकी। मुल्तान के ओपनर यासिर खान ने 87 रन बनाएं, जबकि तेज गेंदबाज उबैद शाहने 4 ओवर में 37 रन देकर फखर जमां, सैम बिलिंग्स और डैरिल मिचेल जैसे तीन बड़े बैटर्स को आउट किया। ________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच एनालिसिस बेहतरीन डेथ बॉलिंग से जीती दिल्ली:लखनऊ को 8 विकेट से हराया, पोरेल और राहुल की फिफ्टी; मुकेश कुमार को 4 विकेट दिल्ली कैपिटल्स ने IPL के 40वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। इकाना स्टेडियम में दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए। दिल्ली ने 18वें ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। पूरी खबर

By

Leave a Reply