1 1751429629 wrGf10

राजसमंद में रात भर रुक रुक कर बारिश का दौर सुबह तक चला, वही बुधवार सुबह करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। सुबह की बारिश के बाद सड़कों पर पानी बहने लगा। वही शहर के कलालवाटी व भंवरिया क्षेत्र में सड़क पर पानी भरने से कुछ समय के लिए दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स को खासा परेशानी हुई। जिले में मंगलवार शाम 4 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक सर्वाधिक बारिश भीम उपखण्ड क्षेत्र में 18 मिमी दर्ज की गई। जबकि सबसे कम बारिश 1 मिमी देलवाड़ा में दर्ज की गई। इसके अलावा आमेट में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि देवगढ़ में 12 मिमी, गढ़बोर में 6 मिमी, केलवाड़ा में 2 मिमी, खमनोर में 2 मिमी, कुंवारिया में 3 मिमी नाथद्वारा में 5 मिमी, रेलमगरा में 13 मिमी, राजसमंद में 8 मिमी, सरदारगढ़ में 9 मिमी व गिलूण्ड में 14 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Leave a Reply

You missed