gif 25 1745931770 grF70d

राजस्थान में तेज गर्मी और हीटवेव की मार आज भी रही। जैसलमेर, बाड़मेर के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में भी दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में कल भी तेज गर्मी झेलनी पड़ेगी। 1 मई से राजस्थान में बैक टू बैक दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आएंगे। इन सिस्टम के जरिए राजस्थान के 80 फीसदी हिस्से में आंधी-बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 60 किलोमीटर स्पीड तक तेज आंधी चलने, ओले गिरने और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 अप्रैल को दो जिलों में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट और दो अन्य जिलों में येलो अलर्ट है। 1 मई को 16 जिलों में बारिश का येलो, 2 मई को 6 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में येलो अलर्ट है। 3 मई को 8 जिलों में बारिश का ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर में 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में 45.7, फलोदी में 45.8, बीकानेर में 44.2, गंगानगर में 44.2, जोधपुर में 44.0, चूरू में 43.3 और कोटा में 43.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। 4 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रदेश में 1 मई से जो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आएंगे उसके असर से कई शहरों में तेज अंधड़ चलने और कई जगह बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। इससे 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरने की संभावना है, जिससे लोगों को हीटवेव से राहत मिलेगी।

By

Leave a Reply